Faridabad News, 06 Jan 2019 : आज का थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान शिविर कलगीधर पादशाह साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को समर्पित था। विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के सहयोग से किया गया जिसके आयोजक दर्शन भाटिया, संजय भाटिया, विनोद, हरीश भाटिया व सन्नी भाटिया थे। यह विशाल शिविर एन एच-2 ब्लॉक ई फरीदाबाद में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में 71 लोग रक्तदान करने आये। इस अवसर पर बड़खल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा व् मेयर सुमन बाला ने आकर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। सीमा त्रिखा ने खुद भी रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की सभी प्रकार के टेस्ट करने पर पाया गया की वो रक्तदान कर सकती है परन्तु रक्त लेने के लिए उनकी नस नहीं मिल सकी जिस कारण उनको बहुत अफ़सोस हुआ उन्होंने रविंदर डुडेजा से वादा किया की आज वो रक्तदान नहीं कर पायी परन्तु जल्द ही वो एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी तथा वह वहा खुद भी रक्तदान करेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरयाणा सरकार श्री ए सी चौधरी, पीर श्री जगन नाथ, राधा नरूला, बबिता भाटिया, गुलशन बग्गा, संजय अरोरा, राकेश भाटिया, रेनू भाटिया, राजू वोहरा, कवल खत्री, दिनेश भाटिया जावा, सुदर्शन भाटिया, हरीश गुलाटी, शम्भू, रवि राजन, लक्ष्य वासुदेवा, रिंकू भाटिया, वेद भाटिया मामा जी, श्री ए एस पटवा, सोमनाथ ग्रोवर, सुशिल नौनिहाल, मंजीत सिंह मन्नू, सरदार चन्नी सिंह, उमेश अरोरा, कैलाश गुगलानी, अजित, आशा भाटिया, नरेंदर, सुरिंदर गेरा, आरुष गेरा, मनोज नासवा, हरिकिशन वर्मा, सरदार मनमोहन सिंह भाटिया, कवल खत्री, कैलाश नरूला, ओम प्रकश छाबरा उपस्तिथ रहे। रक्तदान शिविर का सफल बनाने में लायनेस क्लब ओल्ड फरीदाबाद की प्रेजिडेंट शैफाली व रानी का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी रक्तदाताओ का दर्शन भाटिया व संजय भाटिया ने धन्यवाद किया व उनसे आग्रह किया की वो इसी प्रकार रक्तदान करते रहे ताकि थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को कभी भी रक्त की कमी का सामना न करना पड़े।