संत किरपाल रूहानी मिशन के द्वारा थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्त दान शिवर का आयोजन

0
952
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Jan 2020 : थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक विशेष रक्त दान शिवर का आयोजन संत किरपाल रूहानी मिशन के आश्रम सेक्टर 21बी फरीदाबाद की प्रबन्धक कमेटी व् फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा आश्रम के प्रांगण में किया गया यह फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया फरीदाबाद द्वारा संत किरपाल रूहानी मिशन के फरीदाबाद आश्रम में पांचवा रक्तदान शिविर था जो बहुत ही सफल शिविर रहा जहा 75 यूनिट रक्त एकत्र किये गए जिस में महिला वर्ग का बहुत बड़ा सहयोग रहा। साथ ही रक्तदान शिविर का सफल बनाने मे शिवालिक सी एस आर सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा इस अवसर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महा सचिव रविंदर डुडेजा ने रक्त दाताओ को रक्त की आवश्यकता, रक्तदान के फायदे, रक्तदान से पहले व् बाद में क्या करे क्या न करे विस्तार से बताया साथ ही थैलासीमिया की जानकारी विस्तार से दी। बहुत सारे वो रक्तदाता वो थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया किया रक्तदान कर उन सभी को बहुत अच्छा लगा व् अपने आपको गर्वान्तित महसूस किया। जैसा की थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को हर 15-20 दिन बाद रक्त की जरूरत पड़ती है उन बच्चो का जीवन बचाने के लिए फरीदाबाद के युवा वर्ग का विशेष योगदान रहा है। इस विशाल रक्तदान शिविर सवान किरपाल रूहानी मिशन फरीदाबाद ब्रांच के प्रधान श्री ए। डी. सेतिया, सेक्रेटरी धनवेश पॉल, कोषाध्य्क्ष श्री भीमसेन हंस, उप प्रधान श्री मुकेश अरोरा, अशोक भाटिया, नन्द जुनेजा, खेम राज, यादविंदर सिंह, सुरेंदर जी, शंभु जी, राजकुमार जी, अनुज जी, मोनू ढींगरा, गुरध्यान अदलखा, संजय अरोरा, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा, महा सचिव रविंदर डुडेजा , जे के भाटिया, बी दास, बतरा, व् पंकज चौधरी उपस्तिथ थे।इस अवसर पर शिवालिक प्रिंट्स के श्री नन्द प्रकाश, श्री अनिल रविश, श्री नविन शर्मा इत्यादि ने रक्तदान कर अपने आप को धन्य किया व् वादा किया वो इसी प्रकार रक्तदान करते रहेंगे। इस अवसर पर श्री हंस जी लोगो को बताया की संस्था किस प्रकार पिछले 25 सालो लगातार बिना किसी लालच के ग्रस्त बच्चो की सेवा कर रही है। जिस के लिए वो संस्था के हर सदस्ये को मुबारकबाद देते है व् आशा करते है की संस्था के पदाधिकारी इसी प्रकार सेवा करते रहेगे। अंत में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया फरीदाबाद के प्रधान हरीश रतरा व् महासचिव रविंदर डुडेजा ने सभी रक्तदाताओ व् सावन किरपाल रूहानी मिशन की प्रबन्धक समिति के पदधिकारियों का जिनके अथक प्रयासों से रक्तदान शिविर सफल रहा, इस सफल रक्तदान शिविर के लिए धन्याद किया व् सभी से प्रार्थना की की वो आगे भी ऐसी प्रकार रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here