मिशन जागृति के ब्लड डोनेशन कैम्प में रिकॉर्ड तोड़ 126 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

0
1372
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : मिशन जागृति संस्था द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला बल्लभगढ़ में एक मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए 126 यूनिट ब्लड डोनेट कर सहयोग किया। 126 यूनिट ब्लड इकठ्ठा कर पाना ही अपने आप एक बहुत बड़ी बात मानी जाती है। बताया गया कि यह कैम्प बल्लभगढ़ शहर में अब तक के आयोजित ब्लड कैंपो में से सबसे बड़ा डोनेशन कैंप रहा।
कैम्प को सफल बनाने में मिशन जागृति के साथ रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ, रोटरी चेरिटेबल ब्लड बैंक, ब्लड डोंनर असोसिएशन का विशेष योगदान रहा। मिशन जागृति के साथ लगभग सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भागीदारी दी।
बल्लभगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि पधार कर डोनर्स का उत्साहवर्धन किया। पूर्व विधायक आनंद शर्मा की टीम व उनके बेटे निर्वाण आनंद शर्मा और उनके बहुत से समर्थकों ने ब्लड डोनेट किया। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे हैं, और लोगों में उनके लिए बहुत सम्मान है, जिस कारण आज उनके क्षेत्र में बल्लभगढ़ का रिकॉर्ड तोड़ कैम्प सफल हो पाया। उन्होंने मिशन जागृति, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समय-समय इस तरह कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। यह रक्त दान संसार में महान माना गया है। आप अपने शरीर का कुछ रक्त देकर न जाने किस जरुरत मंद की जान बचा रहे हैं। वहीं मिशन जागृति के संस्थापक परवेश मलिक व जिला उपाध्यक्ष राजेश भूटिया ने कैम्प में ब्लड डोनेट करने वाले सभी डोनर्स का व कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि निर्वाण आनंद शर्मा , डॉ. एमपी सिंह बी.बी. कथूरिया, प्रमोद मित्तल, दीपक मित्तल, राजेश वशिष्ठ (बिल्लू), बलजीत चौधरी, नरेंद्र पूजारी, सुरेंदर शर्मा, गौरव भारद्वाज, अर्चना शर्मा, डॉ. हेमंत अत्री, धर्मबीर, अनूप, बृजकिशोर, महेश आर्य, सचिन अरोड़ा, हिमांशु, विकास चौधरी, अशोक, प्रतीक, रामफल, अर्चना, अवदेश ओझा, रोटरी से दीपक प्रशाद, राजीव त्रेहन, मारियो परेरा, संदीप वशिष्ट, गौरव अरोरा, धीरज भूटानी, राहुल ग्रोवर,विकी कौशिक ,सेहदेव कौशिक का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here