स्वर्गीय डॉ. राधा नरूला को श्रद्धांजलि देने के रूप में लगाया रक्तदान शिविर

0
1347
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Sep 2020 : बन्नू मरवत बिरादरी बारात ग्रह सोसाइटी व गिफ़्ट – ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया दके सयुंक्त तत्वाधान में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रोटरी क्लब ऑफ देल्ही एलिगेंस के विशेष सहयोग से स्वर्गीय डॉ राधा नरूला को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित एक रक्त्तदान शिविर का आयोजन जवाहर कॉलोनी में किया गया।

“शिक्षाविद व समाजसेवी स्वर्गीय डॉ राधा नरूला का थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के प्रति विशेष लगाव था। तथ्य यह है कि अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में उनसे एक रक्त्तदान शिविर के बारे में विचार विमर्श किया गया था जिसकी उन्होंने तुरंत स्वीकृति दे दी थी। बन्नू मरवत बिरादरी व गिफ़्ट संस्थाओं की कार्यकारिणी अधिकारियों ने मिलकर यह फैसला किया कि क्यों ना रक्त्तदान शिविर राधा नरूला जी के जन्मदिवस 6 सितम्बर 2020 को लगाया जाये। परन्तु विधि के विधान का लिखा कुछ और ही था, और दुर्भाग्यपूर्ण हम सब की प्रिय डॉ राधा नरूला 29 अगस्त 2020 को ही स्वर्ग सिधार गयी। अतः यह शिविर उनको श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित किया गया”, सुंदर लाल चुग, चुन्नी चावला एवं लोकनाथ अदलक्खा ने बताया।

शिविर की शुरुआत गिफ़्ट फॉउंडेशन के अध्यक्ष मदन चावला व बन्नू मरवत बिरादरी के महासचिव चुन्नी चावला ने स्वयं रक्त्तदान कर के की। शिविर में बन्नू मरवत बिरादरी के वरिष्ठ सरपरस्त सरदार शेर सिंह भाटिया, कृष्ण लाल गेरा, राम चन्द्र अदलखा, नवनीत मखीजा, सुरेश अरोड़ा, रवि कपूर, हुक्म चन्द लखानी, उत्तम चन्द लाला, मोहन लाल अरोड़ा, लोकनाथ डुडेजा, मनोज नरूला, दिलीप चुग, महेंद्र चुग, जगदीश लाल नरूला, हरजिंदर सिंह मेंहन्दिरत्ता, मुलख राज मेंहदीरत्ता, महेंद्र नागपाल, माणकचन्द भाटिया, मुनि महाराज, कंवल खत्री, जोगिंदर चावला, सरला विरमानी, रानी चोपड़ा, रवि आहुजा, पूजा गोयल, परमजीत सिंह, कंवलजीत सिंह की शिविर में विशेष उपस्थिति रही।

मदन चावला ने सभी रक्त्त दाताओं व अन्य मेहमानों को थैलेसीमिया के बारे में जानकारी दी व उनसे यह अनुग्रह किया कि वो (ख़ासकर विवाह की दहलीज पर खड़े) सभी नवयुवकों व नवयुवतियों का थैलेसीमिया कैरीयर टैस्ट ज़रूर करवायें। मात्र कुछ सेकण्ड्स में होने वाला यह ब्लड टैस्ट आने वाली पीढ़ी को थैलेसीमिया मुक्त्त करने का इकलौता तरीका है। जो लोग इस टैस्ट की कीमत एफ्फोर्ड नहीं कर सकते, उनके लिये गिफ़्ट फॉउंडेशन यह टैस्ट पूर्णत्या निशुल्क करवायेगी। उल्लेखनीय है कि गिफ़्ट फॉउंडेशन पहले भी थैलेसीमिया कैरीयर व एच एल ए टाइपिंग के लिये निशुल्क शिविर लगा चुकी है।

बन्नू मरवत बिरादरी बारात ग्रह सोसाइटी की कार्यकारिणी समिति ने रोटरी क्लब ऑफ देल्ही एलिगेंस की संस्थापक रोटेरियन मृदुला खत्री, अध्यक्ष रेशम चावला व सचिव काजल ठुकराल का थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये ल्यूकोसाइट फिल्टर्स हेतु सहयोग राशि देने के लिये विशेष रूप से आभार व्यक्त्त किया।

शिविर में रक्त्त रोटरी ब्लड बैंक द्वारा एकत्रित किया गया। रोटरी थैलेसीमिया केयर सैंटर फरीदाबाद में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के थैलेसीमिक बच्चों के लिये ब्लड ट्रांसफ्यूजन का निशुल्क प्रबन्ध है।

हम अपने पाठकों से निवेदन करते हैं कि ब्लड बैंक्स में रक्त्त की कमी को देखते हुवे अपने आसपास थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्तदान शिविर का आयोजन करने के लिये गिफ़्ट थैलेसीमिया फॉउंडेशन के अध्यक्ष मदन चावला से 9811089975 पर सम्पर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here