Faridabad News, 18 Sep 2021: बडखल विधानसभा वार्ड-21 शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर के आई ब्लॉक स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी के कार्यालय पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी विनोद तावडे, जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्र्मा, विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा उपस्थित थे। इसके अलावा संदीप जोशी, आदित्य धनकङ, श्रीमती प्रवीण जोशी उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हरियाणा, संजीव भाटी उपाध्यक्ष, पंकज सिंगला जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, राजबाला सरदाना महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, सचिन ठाकुर महामंत्री युवा मोर्चा, ग्राम प्रधान जिला सचिव किसान मोर्चा नरेश नेता, प्रवेश भङाना मेवला मंडल युवा मोर्चा, सुशील सेतिया बडकल मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष, नवीन सैनी अध्यक्ष जवाहर मंडल युवा मोर्चा, करण गोयल सराय मंडल, अनुज सेहतपुर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष भी मौजूद थे। रक्तदान का संयोजन भाजपा मेवला मण्डल युवा मोर्चा द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में पहुंचने पर मुख्य अतिथियों का प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी व उनके सैकड़ो समर्थकों ने ढोल नगाड़ो और पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विनोद तावड़े ने कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सेवा से समर्पण अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत आज वो इस रक्तदान शिविर में पहुंचे है। उन्होनें कहा कि मोदी जी ने अपने कार्यकाल में यदि सबसे ज्यादा काम किय है तो इन गरीबों के हितैषी के नाते काम किया है। जैसे कि जनधन योजना गरीब का खाता खुले और उसे पैसा मिले, गरीब कल्याण अन्न योजना गरीब भूखा ना रहे। गरीबों के मसीहा नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर इस प्रकार गरीब भी आकर उन्हें रक्तदान के रूप में बधाई दे रहा है यह अपने आप में सबसे बड़ा तोहफा है। उन्होनें कहा कि में प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी और उनकी टीम की दिल की गइराईयों से तारीफ करता हुं जिन्होनें केक ना काटकर समाज से जुडऩे का काम किया है जिससे लोगों की भलाई हो सके और किसी जरूरतमंद को रक्त मिल सके। श्री तावड़े ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नही एकमात्र साधन स्वयं हम मानव ही है, रक्त की आवश्यकता दुर्घटनाओं या बीमारी में रक्त बदलने में, चोट लगने पर सदमे के इलाज के समय, दिल की शल्य चिकित्सा या दिल के प्रत्यारोपण के समय, कैन्सर व अनीमिया के रोगियों के इलाज में, बच्चे के जन्म के समय, नवजात शिशु की जटिल बीमारियों के उपचार में एवम् बच्चों की थेलेसिमिया तथा हिमोफिलिया जैसी जेनेटिक बीमारियों के उपचार व निदान के लिए निरन्तर पडती रहती। अवसर पर 104 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस अवसर पर संजय मास्टर जी, कृष्णा चौधरी महामंत्री मेवला मंडल , नारायण वर्मा , सुभाष नागर, सौरभ उपाध्याय ( संस्थापक ) भगत सिंह युवा दल,विशाल राय सचिव मेवला मंडल,अनिकेत नंद किशोर, राजन, आकाश शर्मा (भगत सिंह युवा दल), कार्तिक वशिष्ठ युवा मोर्चा जिला महासचिव, इंद्र सिंह बैंसला, उषा प्रधान, जमील खान, गुड्डू भईया, तपेश भड़ाना, पूरव भड़ाना, साहिल शर्मा, राहुल राणा, सन्नी भड़ाना, लक्की भड़ाना, सौरभ भड़ाना, नंदू भड़ाना, पुनीत रात्रा, कपिल शर्मा महामंत्री युवा मोर्चा बडख़ल सहित तम्माम युवा मोर्चा की टीम और सैकड़ों लोग मोजूद रहे।