अग्रवाल वैश्य समाज ने लगाया गया रक्तदान शिविर

0
1014
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 June 2019 : अग्रवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला एयरफोर्स रोड़, डबुआ कालोनी एनआईटी फरीदाबाद में किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन डॉ.ब्रहमदत्त पदमश्री, प्रदीप मित्तल राष्ट्रीय चेयरमेन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, मोतीलाल गुप्ता संस्थापक शिरडी सांई बाबा टेम्पल सोसाइटी, नरेश कुमार गोयल, राजेश अग्रवाल प्रधान इलैक्टोनिक्स डीलर एसोसिएशन, विकास कुमार रेडक्रास सचिव, केदार नाथ अग्रवाल, हेमराज बंसल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक केदार नाथ अग्रवाल थे। इस अवसर पर प्रदीप मित्तल ने कहा कि रक्तदान करना एक इंसान की इंसान के प्रति सच्ची सेवा है। उन्होनें कहा कि रक्त को किसी फ्रैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता इसका एकमात्र साधन स्वयं हम मानव ही है। इस अवसर पर केदार नाथ अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान हम सभी को जोडता है। उन्होनें कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है और इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हमेशा ही समाजसेवा के कार्यो में अग्रणी रहता है। उन्होनें कहा कि आज इस रक्तदान का मुख्य उदेश्य इस गर्मी के मौसम में होने वाली रक्त की कमी को पूरा करने में सहयोग देना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया लाल गोयल, अमर चन्द मंगला, केदार नाथ अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, प्रेम चन्द, ईश्वर चन्द गर्ग, दीपक मित्तल, राजन गुप्ता, अश्वनी सिंघल, हरीश अग्रवाल, प्रवीन गोयल, सीमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here