February 21, 2025

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
103
Spread the love

Faridabad News, 09 March 2021 : जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद, जय सेवा फाउंडेशन के संयुक्सेत तत्वावधान मे रेड क्रॉस भवन सेक्रटर 12 फरीदाबाद मे एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि विजेंद्र सौरोत सहसचिव, डीटीओ इशांक कौशिक, सहायक पुरुषोत्तम सैनी ने कार्यक्रम में पहुंचकर 53 रक्त वीरो उत्साह वर्धन किया।

गोपाल शर्मा ने बताया कि समाज में रक्त जितना महत्वपूर्ण कार्य दूसरा नहीं है। एक प्रति यूनिट से दो से तीन लोगों का जीवन बचाने जैसा महान कार्य होता है। यह सभी योद्धा प्रेरणा स्रोत है। हम इनका जितना भी सम्मान करें वह कम है।
सह सचिव बिजेंद्र सौरोत तथा डीटीओ ईशाक कौशिक ने बताया कि हमेशा स्वस्थ आदमी ही रक्तदान कर सकता है और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। मानव सेवा में जितने भी लोग लगे हैं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उन सभी का अभिनंदन करती है।

मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के अध्यक्ष अनिरुद्ध गोयनका ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

कार्यक्रम के संयोजक अरविंद शर्मा, मनोज ज्योति कपिल, विमल खंडेलवाल सभी रक्त वीरों का सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वह उनसे अपील की आप निरंतर रक्तदान करते रहे। आप स्वयं स्वस्थ होकर दूसरों का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं।

मौके पर डॉ एम्द पी सिंह दर्शन भाटिया, रतन सिंह आजाद, गीता उपरेती, आर बी यादव, नरेश कुमार, संदीप शर्मा, शुभम शर्मा एवं योगेश सहल, प्राची चांडक समाज के प्रभुत्व लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *