भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

0
889
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Jan 2019 : भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद की तरफ से रोटरी ब्लड बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्दान शिविर में लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान करीब 48 यूनिट ब्लड रक्दान किया गया। इस अवसर पर शहर की जानीमानी सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवीयो ने भी भाग लिया ।इस अवसर पर समाज संगठन मैं मानव जनहित एकता परिषद, मानव उत्थान मंच,श्रष्टि बचाओ ट्रस्ट, उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट, ॐ ब्राह्मण सभा, ड्रीम अलाइव नेशन ट्रस्ट,हिन्दू महासभा, अखिल भारतीय गुजर्र महासभा, चिकित्सा सेवा भारती, वार्ड नं0 09 के पार्षद चौ. महेंदर सरपंच, समाजसेवी, सुरेंदर भड़ाना जी, चौ. सुभाष भड़ाना जी, संस्था के प्रधान चौ मामचंद प्रधान, प. ओ.डी. शर्मा, लष्मीनारायन जी,लाल बहादुर (लालू) ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से दिनेश शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रीतम सिंह बावरिया,अशोक चौहान, डॉ भारती, फ़िल्म अभिनेता व समाजसेवी संजीव कुशवाहा।इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हमारे सभी रक्तदाता व ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह जी रहे। आये हुए सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र व नववर्ष का कलेंडर दे कर स्वागत किया गया। संस्था आप सभी का आभार प्रकट करती है जो आपने अपना कीमती रक्त व समय दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here