अचीवर सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन, जिला उपायुक्त ने पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया

0
1178
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 May 2020 : जहां “महामारी कोरोनावयरास” से पूरा विश्व जूझ रहा है, वहीं सेक्टर 49, फरीदाबाद स्थित अचीवर सोसायटी में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

‘कालिंदी हिल रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के पूर्व प्रधान एवं ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की अचीवर सोसायटी सेक्टर 49 फरीदाबाद में जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने का कार्य विगत 8 अप्रैल से जारी है जिसका समापन आज किया गया. इस अवसर पर फरीदाबाद के थैलेसीमिक बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए एक ब्लड डोनेशन कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्य का समापन किया गया. ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन डिवाइन ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सहयोग से किया गया जिसमें 24 यूनिट रक्त इकठा किया गया।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त फरीदाबाद यशपाल यादव एवं एस.डी.एम. बड़खल पंकज सेतिया ने पहुंचकर रक्तदाताओं एवं आयोजनकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

श्री अग्रवाल ने बताया की रोजाना लगभग 600 जरूरतमंदों के लिए खाना बनाया जा रहा था और आगे वितरित किया जा रहा था. वितरण का कार्य फरीदाबाद जिला प्रसाशन के साथ मिलकर सैनिक कॉलोनी, नवादा गांव, भाकरी गांव एवं एचीवर के आस – पास एवं स्थानीय पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी, सेक्टर-49 के माध्यम से जरूरत मंदों में वितरित किये जा थे अब तक कुल 24000 पैकेट्स फ़ूड वितरित किये गए।

इस अवसर पर तहसीलदार बड़खल यशवंत सिंह, कवि दिनेश रघुवंशी, विजय भरद्वाज, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार से रजित गुप्ता, धरम बरेजा, फाउंडेशन अगेंस्ट थलेसेमिआ फरीदाबाद से हरीश रात्रा, गुरुध्यान अदलखा एवं श्री सजाय आहूजा उपस्थित थे।

इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में संतोश कुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अशोक चौधरी, अशोक नागपाल, मनीष अरोड़ा, हेमन्त शर्मा, कामेश्वर सिंह, राजीव छिब्बर, सुरेश गुलाटी एवं जगत सिंह फागना का सहयोग काफी सरहानीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here