Faridabad News, 28 Jan 2020 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा सेक्टर-88 के एसआरएस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अग्रवाल वैश्य परिवार ग्रेटर फरीदाबाद समाज के सहयोग से लगाया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान रोटेरियन जेपीएस मक्कड़,सचिव रोटेरियन दिनेश जांगडि, कोषाध्यक्ष रोटेरियन जीपीएस चोपड़ा, रोटेरियन सतिन्द्र छाबड़ा, रोटेरियन मुनीष कपूर, संत गोपाल गुप्ता, अनिल बहल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए प्रधान जेपीएस मक्कड़ ने कहा कि क स्वेच्छा से किया गया रक्तदान एक मनुष्य का दूसरे जरूरतमंद मनुष्य को दिए जाने वाला सबसे अनमोल तोहफा है। जोकि अनमोल व अतुलनीय होता है। उन्होनें कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। उन्होनें शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं की प्रंशसा करते हुए कहा कि परोपकार की भावना से किया गया कार्य हमेशा सफलता की और अग्रसर करता है। श्री मक्कड़ ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा जनहित का कार्य है, जोकि सौ पुण्यों के बराबर माना जाता है। उन्होनें कहा कि रक्तदान करने से कभी भी किसी को कोई नुक्सान नहीं होता, बल्कि रक्त का दान करने से शरीर में ब्लड की मात्रा निरंतर उच्च गुणवत्ता में ब्लड को बनाती रहती है। इसलिए सभी को बढ चढक़र रक्तदान करना चाहिए। जेपीएस मक्कड ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए अग्रावल वैश्य परिवार,अर्श अस्पताल के डा.लोकेश कुमार गर्ग और संत गोपाल गुप्ता का आभार प्रकट किया और अग्राल वैश्य समाज संस्था को क्लब की तरफ से 11 हजार की राशि डोनेट की। इस अवसर पर अर्श अस्पताल के डा.लोकेश कुमार गर्ग ने घोषणा की कि अस्पताल की तरफ से रक्तदाताओं को पूरे 1 साल तब ओपीडी की फ्री सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर पूनम बहल, दीपा कपूर, सतीश गुप्ता, अशोक गुप्ता, श्रीमति गुप्ता, अरूण दुआ, पंकज गर्ग, सतिन्द्र सिंह, संत गोपाल गुप्ता, सचिन खोसला, विभा खोसला, सुनील गुप्ता, मीता मक्कड़, नरेन्द्र शर्मा, राकेश गर्ग, महेश मित्तल, भगवत मंगला, नरेन्द्र गोयल, सुरेन्द्र गुप्ता, विनीत सिंगला, पवन अग्रवाल व राज उपस्थित थे।