February 19, 2025

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
203
Spread the love

Faridabad News, 06 March 2020 : महिला दिवस पर मानव सेवा समिति के तत्वधान में सेक्टर 8 महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदाना किया। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, तेरापंथ महिला मंडल, रोटरी क्लब आस्था व महिला कॉलेज के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 64 रक्तदान प्रेमियों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। इसमें महिलाओं की संख्या 50 रही। शिविर का उद्घाटन समाजसेविका पूनम शर्मा धर्मपत्नी मूलचंद शर्मा कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार विधायक नरेंद्र गुप्ता व कॉलेज की प्रिंसिपल मीनू वर्मा ने किया। उन्होंने सभी रक्त दाताओं को समृद्धि चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके सफल आयोजन में चेयरमैन महिला सैल उषा किरण शर्मा उनकी महिला टीम राज राठी, रमा सरना, कमला वर्मा, रेनू चतरथ, संस्कार शाखा की विनीता गुप्ता, नूपुर बंसल निरज जग्गा, वंदना दुआ मोनिका मक्कड़ तेरापंथ महिला मंडल की सुमंगला बोर्ड,सुनीता, कमला, गरिमा, चंदा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया| इस मौके पर कैलाश शर्मा, अमर बंसल अरुण बजाज, पवन गुप्ता, संजीव शर्मा, रंतिदेव गुप्ता, कैलाश चन्द्र शर्मा, पी पी पसरिचा उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *