February 21, 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
121
Spread the love

Faridabad News, 02 Oct 2020 : युवा शक्ति सेवा सदन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर एसी नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला के पुत्र नितिन सिंगला, युवा नेता गौरव चौधरी तथा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ मौजूद रही। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई भी की।

इस मौके पर शिविर के संयोजक गुलाब सिंह गुड्डू, समाजसेवी महेश बैंसला, युवा शक्ति सेवा सदन के अध्यक्ष शिवम पाण्डे ने आए हुए सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
उपस्थित रक्तदाताओंं को सम्बोधित कर नितिन सिंगला व गौरव चौधरी ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं व बीमार मरीजों के लिए अमृत तुल्य है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर अनशनकारी बाबा रामकेवल, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट संदीप सेठी, सचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, सुरेश, राजपाल खटाना, रमाकांत यादव, डा.रामप्रीत, दुर्गा, विजय, प्रिंस, संजय, यासीन, बॉबी, सुखमीत, नरेश, सन्नी, सूरज पासी, फरीद सैफी, प्रभाकर, गोलू, शिवा सहित अन्य मौजिज लोग उपस्थित थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *