Faridabad News, 08 Nov 2020 : ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी गोल्डन गेट सेक्टर-75 में हरसीरत फाउंडेशन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाजसेवी एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के कोर्डिनेटर विमल खण्डेलवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगाया गया। इस शिविर में 25 से अधिक रक्त यूनिट एकत्र हुआ। इस शिविर का शुभारंभ प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई एवं भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने किया। वहीं जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी के द्वारा एक मुहिम चलाई गई है कि शहर के समाजसेवी या संस्थाओं तथा आम जन मानस के जन्मदिवस समारोह, शादी की वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर लगाकर उस दिन को विशेष बनाया जाए। इन शिविरों में दिया गया रक्त से तीन लोगों का जीवन बचाया जाता है।
जिला रैडक्रास सोसायटी के कोर्डिनेटर विमल खण्डेलवाल ने बताया कि आज मेरा जन्मदिवस पर है। जिसके उपलक्ष्य में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। हरसीरत फाउंडेशन द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। शहर वासियों को रक्त की कमी न हो इसके लिए जिला रैडक्रास सोसायटी वर्ष भर में ऐसे सैकड़ों शिविरों को लगाकर लोगों का जीवन बचा रही है। उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी को अपने घरों में आयोजित जन्मदिवस समारोह, शादी की वर्षगांठ तथा अन्य खुशी के मौकों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए।
हरसीरत फाउंडेशन की हरमीत कौर ने बताया कि फाउण्डेशन वर्ष भर ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। कोरोना काल में भी फाउण्डेशन ने आम जन मानस की भरपूर मदद की थी और आगामी दिनों में ऐसे ही रक्तदान शिविर लगाए जाते रहेगेंं।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, विकास कुमार, पार्षद दीपक चौधरी, विमल खण्डेलवाल, अशोक शर्मा, प्रो. एम.पी. सिंह, ट्रैफिक ताऊ देवेन्द्र बल्हारा, सुषमा यादव, सोनिया माहेश्वरी, आशीष माहेश्वरी, ममता राना, राकेश राना, हिमांशी राणा, सोनू चौधरी, अमरजीत रंधावा, पूनम भाटिया, अनिता, किरण भारद्वाज, अजीत नम्बरदार, दिनेश राघव, प्रवेश मलिक, गुरनाम सिंह, परमजीत कौर, सीमा, बरखा, साधना, सुखदीप कौर, सुमन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।