मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
1017
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 April 2020 : जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से 45 लोगो के द्वारा आज रेडक्रॉस भवन सेक्टर 12 में रेड क्रॉस के जनरल सेक्रेटरी डी अर शर्मा जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा उपस्थित थे, कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल, नारायण शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिला फरीदाबाद में ब्लड बैंकों में ब्लड की काफी कमी के चलते मारवाड़ी युवा मंच ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से ध्यान रखा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग, सभी लोगों को कॉटन से बने हुए फेस मास्क वितरण किए गए। शहर की विभिन्न संस्थाओं का भी इस नेक कार्य में विशेष योगदान रहा। आए हुए सभी युवाओं का आज के दिन रक्तदान करने पर विशेष उत्साह वर्धन कर हौसला अफजाई की। डिस्टिक रेड क्रॉस सोसायटी के सेक्रेटरी विकास कुमार जी ने बताया मारवाड़ी युवा मंच सदैव हर कार्य में अग्रणी रहता है। पूरे युवा साथियों का बहुत-बहुत इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद। डी टी ओ इशाक कोशिश में युवाओं को अवगत कराया कि हम 3 महीने में रक्त दान देते हैं तो हमारे शरीर में नया रक्त जल्दी ही बन जाता है हमें अवश्य रक्तदान करना चाहिए और लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल ,नारायण शर्मा, कमल गुप्ता, हुलास गट्टानी, हिमांशु शर्मा, दीपक तुलसियान, प्रमोद चोटिया, मधुसूदन माटोलिया, जीतू शर्मा, रवि भाटी, नवीन शर्मा, मनीष अग्रवाल, एवं अन्य सदस्यों का विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here