विक्टोरा टूल कंपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
1410
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : सेक्टर-58 स्थित विक्टोरा टूल कंपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। कंपनी के सीएमडी एस एस बांगा ने बताया कि नियमित अंतराल पर यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में इसका आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया था।  कंपनी की ओर से अब निर्णय लिया गया है कि कंपनी के सभी यूनिट में एक अंतराल के बाद ब्लड शिविर का आयोजन किया जाएगा । ताकि समय-समय पर ब्लड बैंक सहयोग किया जा सके उन्होंने बताया कि रक्तदान अमूल्य कार्य जरूरतमंदों को समय पर यह रक्त जीवन बचाने में मददगार साबित होते हैं। ऐसे में रक्तदान कर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जीवन बचाने का पुनीत कार्य करने का मौका मिलता है। उन्होंने रक्त देने वाले सभी लोगों की पीठ थपथपाई और उन्हें समाजिक कार्यों के प्रति संवेदनशील बने रहने के लिए प्रेरित किया ताकि दूसरे भी उनके इस प्रयास से प्रेरित होकर रक्तदान के लिए आगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here