February 20, 2025

आगामी 26 अप्रैल को होगा थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

0
33
Spread the love

Faridabad News, 25 April 2020 : कोरोना लॉक डाउन के कारण ब्लड बैंकों में रक्त के स्टॉक में भारी कमी हो रही है। थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को ब्लड की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहती है ।इस कमी को पूर्ण करने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, श्री खांडल विप्र सभा रजि फरीदाबाद, समस्त ग्रामवासी गढ़ खेड़ा के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।

दिनांक :बुधवार 26 अप्रैल 2020
समय :प्रातः 10 से 2 बजे तक
स्थान :स्थान: कम्युनिटी सेंटर (पुराना प्राईमरी स्कूल), गांव- गढ़खेड़ा, बल्लभगढ़।

मानव जाति पर आए इस वैश्विक संकट की घड़ी में आईये हम सभी रक्त की कमी को पूरा करने लिए प्रति परिवार कम से कम एक यूनिट रक्त दान करने का संकल्प अवश्य लेकर 26 अप्रैल को अपने परिजनों व मित्रों को भी प्रेरित कर रक्तदान करने अवश्य पहुंचें।

नोट:- कैम्प में Social Distancing ,sanitization व मास्क उपयोग के नियम का पूर्ण पालन किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक:-
संपर्क सूत्र:-
मुकेश वशिष्ठ: 99905 77006
विमल खंडेलवाल:9312596664
नारायण शर्मा :-9871154422

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *