Faridabad News, 15 May 2020 : जहां “महामारी कोरोनावयरास” से पूरा विश्व जूझ रहा है, वहीं सेक्टर 49, फरीदाबाद स्थित अचीवर सोसायटी में दिनांक 17 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
‘कालिंदी हिल रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के पूर्व प्रधान एवं ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की अचीवर सोसायटी सेक्टर 49 फरीदाबाद में जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने का कार्य विगत 8 अप्रैल से जारी है जिसका समापन दिनांक 17 मई रविवार को किया जा रहा है. इस अवसर पर फरीदाबाद के थैलेसीमिक बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए एक ब्लड डोनेशन कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्य को किया जाएगा. ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन डिवाइन ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सहयोग से किया जा रहा है. ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के नियमों का पालन किया जाएगा.
रोजाना लगभग 600 जरूरतमंदों के लिए खाना बनाया जा रहा है और आगे वितरित किया जा रहा है। वितरण का कार्य फरीदाबाद जिला प्रसाशन के साथ मिलकर सैनिक कॉलोनी, नवादा गांव, भाकरी गांव एवं एचीवर के आस – पास एवं स्थानीय पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी, सेक्टर-49 के माध्यम से जरूरत मंदों में वितरित किये जा रहे हैं।
इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में संतोश कुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अशोक चौधरी, अशोक नागपाल, मनीष अरोड़ा, हेमन्त शर्मा, कामेश्वर सिंह, राजीव छिब्बर, सुरेश गुलाटी एवं जगत सिंह फागना का सहयोग काफी सरहानीय है।