Faridabad news, 26 July 2020 : सांसे मुहिम का कारवां आगे बढ़ते हुए आज पहुंचा सेक्टर 23 गवर्नमेंट स्कूल जहां पर वूमेंस पावर की प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया, कोविड-19 के देखते हुए फरीदाबाद शहर में खून की कमी ना रहे इसलिए ब्लड डोनेशन कैंप रखा गया।
वूमेन पावर की प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली ने कहा कि रक्तदान महादान लेकिन पेड़ नहीं लगाएंगे तो सांस कैसे पाएंगे, हमने रक्तदान शिविर के साथ-साथ पौधारोपण का कार्यक्रम भी सांसे मुहिम से प्रेरित होकर रखा हुआ है अगर हमें शुद्ध वायु नहीं मिलेगी तो हम सांस कैसे ले पाएंगे आने वाले भविष्य को शुद्ध वायु और अच्छा वातावरण देने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत कुमार ने बताया कि किसी कार्यक्रम की याद में एक भी पौधा लगाया जाए तो आने वाले वक्त में फरीदाबाद को हरित फरीदाबाद के रूप में पहचाना जाएगा और वूमेन पावर संस्था का यह बहुत अच्छा संदेश है कि ब्लड डोनेशन कैंप की याद में उन्होंने पौधारोपण किया और उन पौधों को पालने की जिम्मेदारी भी ली, आज सांसे मुहिम के तहत फरीदाबाद के अलग-अलग स्थानों पर 30 पौधे लगाए गए इस मौके पर वूमेंस पावर के प्रेसिडेंट चांदनी आज़ाद अली वाइस प्रेसिडेंट सुनीता रानी, रूपा बरनवाल, शगुन तोमर, संजना झा, रेनू शर्मा ऊर्जा बरनवाल, सुमन भार्गव, रिद्धिमा, हिमांशु भट्ट, हेमंत राजपूत, एडवोकेट संगीता रावत, सुमित रावत, डॉ हेमंत अत्री, आशीष मंगला मौजूद रहे।