रक्तदान इंसानियत के लिए सबसे बड़ा दान : उपायुक्त यशपाल

0
643
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Jan 2021 : उपायुक्त यशपाल ने कहा कि रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा दान है और इंसानियत के लिए इससे बड़ा कोई दान हो नहीं सकता। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उपायुक्त यशपाल रविवार को नहरपार स्थित श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। शिविर में लोगों ने 52 यूनिट रक्तदान किया।

उन्होंने कहा कि रक्त किसी भी फैक्ट्री में तैयार नहीं किया जा सकता। किसी भी व्यक्ति को जरूरत पडऩे पर दूसरे व्यक्ति से दान किया हुआ रक्त ही उनके काम आता है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं तो रक्तदान करना ही चाहिए बल्कि दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा के दौरान भी फरीदाबाद के लोगों ने बेहतरीन कार्य किया और जरूरतमंदो के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग सामने आए। उन्होंने कहा कि लोगों के जज्बे व सेवा भाव के चलते ही हम कोरोना जैसी महामारी से निपटने में कामयाब हो पाए हैं। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड बैंक द्वारा शिर्डी साईं बाबा स्कूल और अग्रवाल वैश्य समाज के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में साईं मंदिर के चेयरमैन मोती लाल गुप्ता, सीनियर वाईस चेयरमैन संदीप गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी रोहित रुंगटा, मैनेजर के.आर. पिल्लई, अग्रवाल वैश्य संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, उद्योगपति प्रेम अमर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here