रक्तदान एक मानव का दूसरे मानव को अमूल्य उपहार

0
887
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Aug 2021 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 फरीदाबाद की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता को सरदारनी राणा भट्टी प्रधान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 की ओर से तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में कुल 45 युवाओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवीन पसरीचा, संयुक्त सचिव कुलदीप सिंह साहनी व कोषाध्यक्ष केशव जुनेजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के एचएल भूटानी, दीपक प्रसाद, प्रेम पसीरचा, टोनी पहलवान, गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष सरदार
अमरजीत सिंह, महासचिव सरदार गुरिंदर सिंह आहुजा, कोषाध्यक्ष सरदार नवजीत सिंह बिन्द्रा, गुरुद्वारा सेक्टर 15 की धर्म प्रचारक सरदारनी जितेंद्र कौर, सेक्टर 15 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान आलोक कुमार, सुनील कुमार, चयन पसरीचा, रचना पसरीचा, श्वेता आर्य, दीपक वर्मा व कुलबीर सचदेवा आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान कहलाता है क्योंकि हमारा रक्त मुसीबत में किसी के काम आता है और हम एक अनजान से खून का रिश्ता बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान का संबंध
किसी जाति और धर्म से नहीं है, बल्कि एक मानव का दूसरे मानव के लिए अमूल्य जीवन का उपहार है। रक्तदाता को यह तक पता नहीं होता कि उसका रक्त किस व्यक्ति को लगेगा, यही सच्ची सेवा है। क्लब के अध्यक्ष नवीन पसरीचा व संयुक्त सचिव कुलदीप सिंह साहनी ने कहा कि उनका क्लब समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर इस प्रकार के नेक काम करता रहता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे रक्त को लड़ाई-झगड़े में न बहाकर रक्तदान करें, ताकि किसी भी जरूरत मंद की जान बचाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here