February 23, 2025

ब्रह्माकुमारीज़ एन.आई.टी. सेंटर में किया गया सर्व धर्म सम्मलेन तथा रक्षाबंधन पर्व का भव्य आयोजन

0
1258963
Spread the love

Faridabad News, 12 Aug 2019 : ब्रह्माकुमारीज़ एन.आई.टी. स्थित सेंटर पर राखी के उपलक्ष्य पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वधर्म के लोगो को राखी बंधी गई। इसमें ब्रह्माकुमारी अनुसूया बहन ने बताया की हम सभी आत्माएं एक परमात्मा के बच्चे हैं और परमात्म प्रेम की डोर में हम सभी बंधे हुए हैं। इस समय समाज में अशांति,दुःख,परेशानी है इसलिए हम सबको मिलकर समाज की रक्षा के लिए सभी धर्मों को एक जुट होने की आवश्यतकता है। कार्यक्रम में बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के हरयाणा स्टेट के प्रेजिडेंट डा.लाल सिंह ने कहा कि हम सबको सबसे पहले मन को शांत रखना सीखना होगा तभी समाज में शांति आ सकती है.वृन्दावन के प्रसिद्द राष्ट्रीय संत श्री मुनि महाराज ने कहा जब हमें क्रोध आ रहा हो तो ॐ शांति का उच्चारण करना चाहिए इससे मन तुरंत शांत हो जाता है और कई विपरीत प्रस्थितियो को पार किया जा सकता है। ओल्ड फरीदाबाद मस्जिद के मुफ़्ती मुस्तजाबुद्दीन ने कहा कि ॐ शांति शब्द में अ शब्द का अर्थ ही अल्लाह होता है। अर्थात अल्लाह शांति का सागर है। पांच नंबर स्थित गुरुद्वारा के प्रधान श्री गजिंदर सिंह ने कहा कि राखी के अवसर पार सर्वधर्मों का कार्यक्रम आयोजित करना यह अपने आप में ये सिद्ध करता है कि हम सब एक है.मेथोडिस्ट चर्च के फादर जॉर्ज ने कहा कि हम सब एक पिता के बच्चे भाई बहिन हैं इसलिए इस पर्व का महत्व सबके लिए है। सेक्टर 19 चर्च के फादर डेविड ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना अपने आप में बहुत प्रशंसनीय है क्योंकि आज समाज विभिन्न वर्गों में बाँट गया है.ऐसे समय पार संबको समाज कि रक्षा के लिए आगे आना चाहिए.इस अवसर पार सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. उषा ने सभी का आने पार धन्यवाद प्रकट किया है। साथ ही सभी धर्म वाले भाइयों को राखी बंधी गई तथा उनका सम्म्मान भी किया गया.इसके साथ सहर कि विभिन्न संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया जिसमे हिन्दू जन जागृति संसथान के सुरेश मुंजाल, आर.एस.एस. से अरुण वालिया, सर्वोदय के डा.बालकिशन गुप्ता, साई धाम मंदिर के मुख्य राजेंदर चमोली, ट्रस्टी गगन दुआ, पंजाबी सेवा समिति के वाईस प्रेजिडेंट वीरेंदर मनचंदा, अशोक हंस को भी शामिल थे। इन सभी संस्थाओं को भी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *