धरती पर साक्षात् ईश्वर का स्वरुप है ब्रह्मकुमारीज : सुमित गौड़

0
1010
Spread the love
Spread the love

Faridabad  News शिवरात्रि के पावन अवसर पर बल्लभगढ़ ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा 82वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो बल्लभगढ़ के मुख्य मार्गाे से होकर गुजरी। इस यात्रा के बल्लभगढ़-तिगांव रोड पहुंचने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने यात्रा में मौजूद बहन बी.के. सुदेश जी का साथियों सहित फूलों का बुक्के देकर स्वागत किया। शोभायात्रा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि धरती पर ब्रह्मकुमारीज साक्षात ईश्वर का स्वरुप है, उनके द्वारा दिए जाने वाले ज्ञान प्राप्ति के बाद मनुष्य सभी सांसरिक दुख-दर्दाे से मुक्ति पा लेता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारीज संस्था भटके हुए लोगों को जहां सही रास्ता दिखाने का काम कर रहा है वहीं अध्यात्मक के माध्यम से लोगों के दुखों का भी निराकरण कर रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में अध्यात्म के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए क्योंकि अध्यात्मक के माध्यम से न केवल मन-मस्तिष्क को शांति मिलती है बल्कि मनुष्य में नई ऊर्जा का भी संचार होता है। उन्होंने इस शोभायात्रा में शामिल सभी ब्रह्मकुमारीज संस्था के सदस्यों का आभार जताया। इस मौके पर श्री गौड़ के साथ मुख्य रुप से युवा समाजसेवी मगनवीर चौधरी, बी.के. ज्योति छाबड़ा, राव रघबीर, अभिनीत रावत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here