ब्रह्माकुमारीज़ एनआईटी सेवा केंद्र द्वारा महिला दिवस पर दो दिन की कार्यशाला का आयोजन

0
912
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 March 2020 : ब्रह्माकुमारीज़ एन.आई.टी फरीदाबाद सेवा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दो दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इसमें रिश्तों में समरसता, राजयोग मैडिटेशन, घर को स्वर्ग कैसे बनाये,सात्विक रसोई आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया ।कार्यक्रम में बी.के सुधा ने बताया कि हमारे विचारों का भोजन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है इसलिए भोजन बनाते समय शुद्ध विचारो का चिंतन करना चाहिए क्यूंकि जैसा अन्न वैसा मन। बी के प्रिया ने बताया कि हमें जीवन में सहनशक्ति और सामने की शक्ति को बढ़ाना चाहिए और छोटी छोटी बातो को बड़ा नहीं बनाना चाहिए ।बी के पूनम ने बताया कि हमरे विचार जीवन को बहुत प्रभावित करते हैं इसलिए सदा जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाना चाहिए। सेवा केंद्र प्रभारी बी के उषा ने ताया कि नारी को जगत माता और विश्व कल्याणी बनना चाहिए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसिज इंडिया 2017 दीपशिखा लुंगाणी के भी अपने विचार रखते हुए कहा कि नारी को केवल घर तक नहीं सीमित रहना चाहिए बल्कि अपने जीवन में अच्छे मुकाम रखने चाहिए और अपने लक्ष्य पर सदा केंद्रित रहना चाहिएI

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अफसर अनीता ,नेहरू युवा केंद्र की प्रेजिडेंट शिवानी ने भी अपने अपने विचार साँझा किये। कार्यक्रम का लाभ 150 महिलाओं ने लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here