ब्राह्मण नेता सुरेन्द्र शर्मा बबली ने मिसाल पेश की

0
3050
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Feb 2019 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने अपने बेटे कर्ण इंजीनियर की लगन सगाई समारोह मं एक रूपया का रिश्ता लेकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने सर्व समाज को संदेश दिया है कि शादी-ब्याह में दहेज जैसी कुप्रथा पर लगाम लगाने की जरूरत है। पं सुरेन्द्र बबली ने शुक्रवार को अपने बेटे कर्ण इंजीनियर की लगन सगाई के अवसर पर परिवारिक खर्च 5100 रुपये से ज्यादा नहीं देने, सामाजिक मिलनी 10 रूपया व वार फेर 100 रूपया करने की शुरुआत करते हुए सभी से प्रार्थना की, कि इसी तरह की प्रथा को अमल में लाने के लिए अनुरोध किया। सभी ने पं सुरेन्द्र शर्मा बबली के इस प्रयास की सराहना की और मौजिज बिरादरी ने एक मत से अनुमोदन किया। ब्राह्मण नेता पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि हम सब अपना मन बनाएंगे और ऐसी प्रथा की शुरूआत समाज में करेंगे, तो ही समाज सुधार संभव है। शादी समारोह में ऐसी प्रथा की शुरूआत से मां-बाप बेटियों को बोझ नहीं समझेंगे और समाज में बेटा-बेटियों को एक समान समझा जाएगा। इस अवसर पर पं ललित पाराशर, पं ललित बघौला, पं अजीत कुलेना, पं विष्णु, पं एल आर शर्मा मैनेजर, पं मोहित शर्मा, पं नमन वशिष्ठ, पं रोहतास पहलवान, पं शम्भु पहलवान, पं ब्रजमोहन, पं श्याम सुन्दर, पं ज्ञानदेव, पं वीरेन्द्र, पं टिपरचंद, पं गोपाल, पं होराम मास्टर, पं दशरथ थानेदार, पं तुलसीराम, पं जगदीश सरपंच, पं तेज प्रकाश, पं आनन्द कौशिक, पं मूलचंद, डॉ. सुभाष, पं रूप चंद मास्टर सहित अन्य उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here