February 19, 2025

लोकसभा चुनावों को लेकर जल्दी ही होगी ब्राह्मण महापंचायत

0
12563
Spread the love
Faridabad News, 04 May 2019 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की मीटिंग हुई सैक्टर-12 स्थित कार्यालय पर मीटिंग की अध्यक्षता पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने की मीटिंग मे निर्णय लिया गया। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश व देश तथा खास तौर पर फरीदाबाद को लेकर विचार विमर्श हुआ जल्दी ही एक महपंचायत बुलाई जाएगी। जिसमे दशा और दिशा दोनों तय की जाएगी फरीदाबाद मे किस उम्मीदवार को समर्थन देना है। उसे लेकर घोषणा की जाएगी मीटिंग में उम्मीदवारों द्वारा की जा रही गलत बयानबाज़ी व असंसदीय भाषा व व्यक्तिगत बदजुबानी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा अच्छा होगा। सभी उम्मीदवार अपनी पार्टी के घोषणा पत्र पेश करे उसे मतदाताओ के बीच रखे व अपने आप को श्रेष्ठ साबित कर जनमानस की भलाई के लिए क्या कर सकते हैं। उन बातों का जिक्र करे मर्यादाहीन कदम ना उठायें जिससे किसी भावना आहत हो व राजनीतिक पार्टियों द्वारा ब्राह्मणों की अनदेखी को लेकर रोष प्रकट किया गया। इस अवसर पर पं ललित पाराशर, पं मोहित शर्मा, पं तेजपाल शर्मा, पं प्रेम चंद वशिष्ठ, पं देवराज शर्मा, पं शिवकुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *