February 21, 2025

गोवर्धन पर्व के अवसर पर ब्राह्मण संगठनों ने मनाया अन्नकूट

0
156
Spread the love

Faridabad News, 29 Oct 2019 : गोवर्धन पर्व के अवसर पर 60 फुट रोड जवाहर कॉलोनी में गौड ब्राह्मण सभा सैक्टर-55, वैष्णव समाज एवं बृज मंडल की तरफ से अन्नकूट मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनियृुक्त विधायक नीरज शर्मा ने शिरकत की और अपने हाथों से अन्नकूट वितरित किया। उन्होंने कहा कि तमाम ब्राह्मण संगठन मिलकर गोवर्धन पर्व के अवसर पर अन्नकूट प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित करते हैं, यह प्रथा 1981 से चली आ रही है। नीरज शर्मा ने समस्त ब्राह्मण संगठनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी और भरोसा क्षेत्र की जनता ने उन पर जताया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। हमेशा जनता-जनार्दन की सेवा में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित ब्राह्मण संगठनों ने नवनियुक्त विधायक नीरज शर्मा को पगड़ी पहनाकर एवं फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उनके हाथों से अन्नकूट प्रसाद वितरित करवाया। इससे पूर्व एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने पर नीरज शर्मा सर्वप्रथम वृंदावन बांके बिहारी जी के दर्शन करके आए और श्री कृष्ण भगवान से आशीर्वाद लेकर आए। उन्होंने कहा कि वो एक सेवक के रूप में हमेशा जनता के बीच रहेंगे और हर सुख-दुख में हाजिर रहेंगे। प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार मतलब की सरकार है। कल तक एक-दूसरे को गाली देकर जनता से वोट हासिल करने वाली दोनों पार्टियों भाजपा व हजका आज स्वार्थ की राजनीति के चलते एक-दूसरे के पहलू में आकर बैठ गए हैं। उन्होंने इसे जनमत का तिरस्कार बताते हुए जनता के हितों पर कुठाराघात बताया। नीरज शर्मा ने कहा कि ये सरकार स्वार्थ की आधारशिला पर टिकी है और ज्यादा टिकने वाली नहीं है। कांग्रेस ने जिस प्रकार से वापसी की है, उससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की सत्ता में वापसी चाहती है और भाजपा से तंग आ चुकी है। मगर इन्होंने लोगों को गुमराह कर 75 पार का नारा देकर मीडिया एवं प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया। नीरज शर्मा ने गोवर्धन पर्व के शुभ अवसर पर गौड ब्राह्मण सभा, वैष्णव समाज, बृज मंडल सहित समस्त ब्राह्मण संगठनों का आभार जताया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *