बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के लिए ब्राह्मण समाज ने डी.सी को सौपां ज्ञापन

0
1524
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 25 Jan 2019 : बाबा रामदेव द्वारा ब्राहमण समाज के लिए आपजितनक टिप्पणी करने से नाराज ब्राह्म्ण समाज से ‘श्री सनातन ब्राह्म्ण एकता संघ, अखिल भारतीय ब्राह्म्ण सभा के सयुंक्त तत्वाधान में ललित गोस्वामी व बबली शर्मा ने डी.सी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपां गया, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव के द्वारा ब्राह्म्ण समाज के लिए भडक़ाऊ बयान देने पर उनके खिलाफ कार्यवाही और जेल मेें डालने की मंाग की। इसके बाद विरोधियों ने बाबा रामदेव का पूतला जलाया। इस मौके पर लोगों ने रामदेव मुर्दाबाद, राम देव होश में आ जाओ, ब्राह्मणों से न टकराओ इत्यादि नारे लगाए। इस मौके पर सनातन ब्राह्मण एकता संघ के महासचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष आचार्य संतोष महाराज, सचिव अशोक शास्त्री, आचार्य विनोद, रमेश वत्स, आचार्य आनंद, हरि शंकर, मनीश शर्मा, सरदार जोगेंद्र सिंह, अनुराधा भारद्वाज, प्रीति, सीमा, राजूवेदी, ओम प्रकाश, नवल किशोर झा, राजा राम शर्मा, प्रधान डी.के झा कृष्णा नगर व ब्राह्म्ण समाज सहित 36 बिरादरी के लोग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here