Faridabad News, 07 April 2019 : अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज ने यूपीएससी परीक्षाओं में टॉप करने वाली समाज की बेटी रंजीता शर्मा को उसके निवास पर जाकर सम्मानित किया और आईएएस अधिकारी बनने पर बुके देेकर एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया। ब्रहर्षि समाज के प्रधान प्रेमचंद गौड एवं महासचिव सतीश शर्मा ने कहा कि रंजीता ने न केवल अपने मां-बाप का, बल्कि समस्त फरीदाबाद एवं ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। इसके लिए उनके माता-पिता बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने ऐसी संतान को जन्म दिया। भाजपा नेत्री अनीता शर्मा एवं राजकुमार गौड ने शॉल पहनाकर रंजीता शर्मा को सम्मानित किया और कहा कि समाज की बेटी ने हमारा मान बढ़ाया है। हमें बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे बीच से निकलकर हमारे समाज की बेटी ने आईएएस परीक्षाओं में रैंक हासिल की है। अनीता शर्मा ने कहा कि आज समाज में बेटियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, बेटों से ज्यादा बेटियां मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं। इंग्लिश आनर्स से स्नातक है और माश कम्युनिकेशन से मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाली रंजीता शर्मा ने बताया कि उसको अपने माता-पिता, भाई भानू प्रताप शर्मा और वीर प्रताप शर्मा और उसकी भाभी से काफी मदद मिली। मेरी सफलता में मेरे परिवार और मेरी एक मित्र का बहुत बड़ा हाथ है। रंजीता शर्मा ने कहा कि हमें जीवन में कभी भी असफलताओं से निराश नही होना चाहिए। बल्कि खूब मेहनत करके सफलता प्राप्त करने की कौशिश करनी चाहिए। इस अवसर पर समाज से पत्रकार किशोर शर्मा, मनीष शर्मा, नारायण शर्मा, अरुण शर्मा आदि ने भी रंजीता शर्मा को बधाई दी।