बेसहारा एवं बेघर युवतियों के घर बसाएगा ब्राह्मण समाज

0
1139
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ब्राह्मण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक ब्राह्मण धर्मशाला, ब्राह्मण वाड़ा बल्लभगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें समाज के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अजरौंदा की एक युवति का मुद्दा भी उठाया गया, जिसमें कुछ दिन पहले हुई उसकी शादी के बाद उसके पति का देहांत हो गया। सर्व ब्राह्मण समाज के मौजिज व्यक्तियों पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, लीलू पहलवान, रोहताश पहलवान, कलैक्टर, सुरेश शर्मा, प्रदीप कल्लू, सुनील दत्त, टिपरचंद, संतराम कौशिक, कौशल पुजारी, ललित पाराशर आदि ने मिलकर यह निर्णय लिया कि ब्राह्मण समाज में अगर भविष्य में किसी नवविवाहिता को ऐसी पीड़ा से गुजरना पड़ता है, तो ब्राह्मण समाज उसके पक्ष में समाज का जो भी युवा आगे आकर उसका हाथ थामना चाहे समर्थन करेगा। मौजिज बिरादरी ने यह निर्णय लिया कि ब्राह्मण समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों एवं विवाहित लड़कियों जिनके पति कम उम्र में गुजर जाते हैं कि शादी के लिए प्रयास करेगा और इसके लिए समाज के सभी संगठन एवं मौजिज बिरादरान मिलकर काम करेंगे। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि हाल ही में एक ऐसा केस आया है, जिसमें एक युवति के पति का देहांत हो गया है और उसके दो बच्चे हैं। उसके देवर ने आगे आकर उसका हाथ थामने की पहल की है, जोकि एक अच्छी पहल है और समाज आगे भी लोगों से अपील करेगा कि आगे आकर उन बेसहारा युवतियों को सहारा दें, जो किसी कारणवश बेसहारा एवं बेघर हो गई हैं। समाज के सभी मौजिज लोगों ने इसका समर्थन किया और इसमें मदद करने का प्रण लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here