Faridabad News : नगर निगम सभागार में सेंट ब्रिज मोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की और से 33वां फाउंडेशन डे सूरजकुंड रोड अनगपुर द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला और पार्षद रतन लाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए सभी अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई।वहीं स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुत दी। इस मौके पर अखिल भारतीय संतमत सत्संग के संरक्षक श्री सुरेश भैयाजी और उनकी धर्मपत्नी ममता बहन जी का और आए सभी अतिथियों का स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एम एस वशिष्ठ ने बुके द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के ऊपर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा कई बच्चों ने हरियाणवीं ,पंजाबी और हिमाचल की संस्कृति पर डांस प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल डाॅ एम एस वशिष्ठ ने 33वें फाउंडेशन डे के अवसर पर आए सभी अतिथियों का अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और शिक्षा, खेल सांस्कृ़तिक गतिविधियों आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने अपने संबोधन में प्राईज लेने वाले मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आज जिन बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया है वो वाकई काफी अच्छा था। मुझे बताया गया है कि स्कूल में अध्यापकों द्वारा बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। धार्मिक ज्ञान के बारे में बच्चों बताया जाता है। इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट बधाई के पात्र है। मेयर सुमन बाला ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ कला खेल आदि गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। आज के समय शिक्षा के साथ खेलकूद में भी आप अपने स्कूल अपने अभिभावक और देश का नाम रोशन कर सकते है। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों द्वारा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।