ओबीसी मोर्चा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं : ऊषा प्रियदर्शी

0
973
Spread the love
Spread the love

फ़रीदाबाद 02 दिसम्बर: भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद ज़िला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष और फरीदाबाद ओबीसी मोर्चा की प्रभारी उषा प्रियदर्शी ने भाजपा ओबीसी मोर्चा फरीदाबाद की जिला कार्यकारिणी की बैठक ली । बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी हरेंद्र भड़ाना, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी व मनोज बालियान मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में उषा प्रियदर्शी ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और संगठन को मज़बूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया । अपने वक्तव्य में प्रदेश उपाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी ने कहा कि भाजपा का वैचारिक आधार अंत्योदय है जो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार थे कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का कल्याण हो। यह तभी संभव हो पाएगा जब सही व पात्र लोगों की पहचान की जाएगी और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँच सकेगा। उन्होंने भाजपा ओबीसी मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं से अपने बूथ पर योजनाओं के तहत पात्र लोगों की पहचान करके उनको योजनाओं का लाभ दिलवाने की अपील की।

ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि मोर्चा का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेवा और संगठन विस्तार के कार्य में लगा हुआ है । केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । बैठक में मोर्चे के ज़िला उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, तेज सिंह सैनी, ज़िला सचिव करन जीत, मनोज कुमार, विकास कश्यप, कोषाध्यक्ष पूरन सिंह बघेल, ज़िला मीडिया प्रभारी पवन सैनी, आई टी प्रमुख जय नारायण, सोनू सैनी मंडल अध्यक्ष जितेश प्रजापति, नन्दकिशोर वर्मा, मोहित नागर, बलवीर सिंह, लाखन सिंह मनोज सैन, रामचंद, अंकित, जगमोहन यादव व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here