सावन माह में कांवड़ लाना एक पुण्य का कार्य : सुमित गौड़

0
1555
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि सावन माह में कांवड़ लाना एक पुण्य का कार्य होता है और हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले कांवडिय़े साक्षात शिव का स्वरुप होते है इसलिए हम सभी को इनकी सच्चे मन से सेवा करना चाहिए क्योंकि इनकी सेवा करना एक तरह से भगवान शिव की सेवा करने के समान है। श्री गौड़ आज सेक्टर-3 बाईपास पुल पर गौ रक्षा समिति के 5वें कांवड सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्त कांवडिय़ों की सेवा करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से गौतम पंडित तिगांव, ट्विंकल, दिनेश मौजूद थे। सुमित गौड़ ने कहा कि सावन का माह भगवान शिव का माह होता है और जो मनुष्य सच्चे मन से भगवान शिव की अराधना कर कांवड़ लाता है, उसकी सभी मनोकामना भगवान शिव पूरी करते है। उन्होंने वर्तमान में कांवडिय़ों के साथ हो रही दुर्घटनाओं पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि कांवड़ लाना एक ऐसा तप है, जिसकी ऊर्जा स्वयं भगवान शिव भक्त के अंदर अर्जित करते है और उसी ऊर्जा के साहस के बलबूते वह इस पूरे धार्मिक अनुष्ठान को सफल कर पाता है। इस दौरान सुमित गौड़ ने अपने साथियों समेत शिवभक्त कांवडिय़ों की खूब सेवा की और उनसे विचार विमर्श भी किया। शिविर में कांवडिय़ों की जलपान व अन्य व्यवस्थाओं के लिए सुमित गौड़ ने विशेष सहयोग दिया। इस शिविर के आयोजकों मुख्य रुप से सीही से देवेंद्र तेवतिया लटकन, चौ अवतार मलिक, करण तेवतिया, देव पंडित, दिनेश पंडित, राजेश पंडित द्वारा किया गया। आयोजनों ने बताया कि हर वर्ष सावन माह में यह शिविर लगाया जाता है, जहां हजारों शिवभक्त कांवडियों की सेवा अर्चना की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here