Faridabad News : इकोग्रीन कंपनी को चाईना का बताकर सरकार ने जनता से झूठ बोला है। जबकि इसकी सच्चाई यह है कि इसका डायरेक्टर देशी है। यह कहना है अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ(रजि) के प्रांतीय महामंत्री भाई सुनील कुमार कन्डैरा का जिन्होनें निगम में भ्रष्ट्राचार के कई मामलों को उजागर किया है। सुनील कन्डैरा ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद व गुडग़ांव में इकोग्रीन नाम की कपंनी आई है जो महादलित सफाई कर्मचारी वर्ग के बाल्मीकि समाज को अपना गुलाम बनाएगी। सफाई कर्मचारी वर्ग व बाल्मीकि समाज इसका विरोध ना कर पाए उनके दिलों में डर बैठा दिया है कि ये कपंनी चाईना से आई है,जबकि इस कपंनी का चाईना से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है। उन्होनें बताया कि इस कपंनी का डायरेक्टर अंकित अग्रवाल है और इसका हैड आफिॅस गुडग़ांव सोहना रोड़ पर है। उन्होनें कहा कि सरकार व अरबन लोकल बॉडी हरियाणा इसका स्पष्टीकरण दे कि उन्होनें फरीदाबाद की जनता को अंधेरे में क्यों रखा। उन्होनें बताया कि आगामी 26 जनवरी 2018 को सुबह 10 बजे मुल्ला होटल चौक आर्दश कालोनी में बाल्मीकि समाज के युवाओं की एक जनसभा बुलाई है जिसमें इस गंभीर मामले पर विचार विर्मश होगा तथा इकोग्रीन कपंनी का डटकर विरोध किया जाएगा। सुनील कन्डैरा ने बताया कि वे जल्द ही इस मामले में हरियाणा सरकार व इकोग्रीन कपंनी पर दलित सफाई कर्मचारियों के रोजगार की सुरक्षा हेतू पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की शरण भी ली जाएगी। सुनील कन्डैरा ने बाल्मीकि समाज के युवाओं से आह्रवान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस जनसभा में पहुंचे ताकि सर्घष को तेज धार मिल सके। उन्होनें बताया कि हरियाणा सरकार एक तरफ तो फिल्म पदमावती के विरोध से जूझ नहीं है अब उसे बाल्मीकि आंदोलन का आक्रोश भी झेलना पड़ेगा।