बसपा प्रत्याशी ने पृथला क्षेत्र के गांवों में किया जनसंपर्क, मिला पूर्ण समर्थन

0
1712
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 May 2019 : फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार अपनी हार को टालने के लिए बड़े-बड़े नेताओं को बुलाकर वोट मांग रहे हैं मगर अब जनता सब जान चुकी है भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के पैरों के नीचे से जमीन खिसकनी शुरू हो गई है , इसलिए बड़े स्टार प्रचारकों का सहारा ले रहे हैं। यह कहना है बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान का । मान ने आज पृथला विधानसभा के भनकपुर मोहल्ला, गदपुरी, छपरौला जैसे दर्जनों बड़े गांवों का दौरा किया, यहां पहुंचने पर ग्रामीणों का मनधीर सिंह मान को भरपूर समर्थन मिला और लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि हरियाणा में चल रहे अंतिम चरण के चुनाव के अंतिम दिन चल रहे हैं। उम्मीदवारों के पास प्रचार प्रसार के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने अपने बड़े-बड़े स्टार प्रचारक और नेता वोट मांगने के लिए बुला लिए हैं तो वही कुछ उम्मीदवार अपने बलबूते पर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद लोकसभा बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने पृथला के भनकपुर, मोहल्ला, सहराला, गदपुरी, छपरौला, जैसे कई गांवों का दौरा किया। आपको बता दे कि मनधीर सिंह मान का पूरे दिन का दौरा पृथला विधानसभा में रहा। वही गांव में पहुँचने पर मनधीर सिंह मान का गांव के लोगो ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। मनधीर सिंह मान ने बताया कि वह जिस गाँव मे जाते है वहां उन्हें लोगो का भरपूर प्यार मिला रहा है। वही मनधीर सिंह मान ने बताया की दूसरी पार्टी जीत के लिए हर हरकंडे अपना रही है। अपने चुनाव प्रचार के लिए स्टार केम्पेनर से वोट मंगवा कर लोगो को बहकाने का काम कर रही है। पर अब जनता जाग गयी है ओर अब वो बहकावे में नही आएगी। मनधीर सिंह मान ने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अब जनता इन दोनों ठगों के बहकावे में नहीं आएगी और जमानत जप्त कर के ही सबक सिखाएगी। अब इन दोनों उम्मीदवारों की जमानत बचाने के लिए फरीदाबाद में कितने भी बड़े स्टार प्रचारक और नेता आ जाएं मगर जनता ने आप अपना मन बना लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here