बीएसपी उम्मीदवार ने किया क्षेत्र में अपने चार चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन

0
1899
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 April 2019 : फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने आज पलवल, होडल, हथीन और पृथला क्षेत्र में अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन कर अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया। लोकसभा क्षेत्र के चारों चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन स्वयं मनधीर सिंह मान ने किया। इस दौरान उनके समर्थन में हर जाति वर्ग के हजारों लोग साथ खड़े हुए नजर आये और सभी ने एक स्वर में मनधीर मान को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजने का संकल्प लिया। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान मनधीर सिंह मान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मामा भांजे पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अब तक फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता मामा भांजे के प्रकोप से त्राहि- त्राहि कर रही थी, मामा भांजे ने मिलकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास को रोक दिया है लेकिन जनता ने मामां भांजे को घर बिठाने का मन बना लिया है और इस बार जनता बदलाव करके फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभायेगी। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास को लेकर लोकसभा क्षेत्र की जनता की बीच जा रहे है और उन्हें हर वर्ग हर समुदाय का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मान से कहा कि अब जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और भाजपा कांग्रेस के झूठे वायदों में कतई आने वाली नहीं है। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि बसपा कार्यकर्ता इस चुनाव को स्वयं मनधीर मान मानकर लड़े और फरीदाबाद में परिवर्तन करके इतिहास रचने का काम करें। श्रीचंद गुदराना, लोकसभा प्रभारी मनोज चौधरी अनखीर, टीकम सिंह, जिलाध्यक्ष रतिराम, जिला प्रभारी इंद्रपाल, बिजेंद्र तंवर, मुन्नीलाल दीपिया, सरदार उपकार सिंह, जिलाध्यक्ष पलवल कमलदत्त गौतम, रतनपाल चौहान, ओपी रावत, हाजी करामत अली, गिर्राज सरपंच जाटौला, ओपी रावत, तैयब हुसैन, कर्नल महेंद्र बीसला, संजय शर्मा, दिनेश मलिक, सतबीर चंदीला, करतार बिधूडी, मुकेश भडाना, सतबीर डकौरा, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश, ब्रहम सिंह, हरीचंद, महेंद्र, जगदीश, सुरेंद्र करदम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here