February 21, 2025

बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने निकाला 40 कि.मी. का ऐतिहासिक रोड शो

0
Mandhir
Spread the love

Faridabad News, 09 May 2019 : फरीदाबाद के राजनीतिक इतिहास में पहली बार बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने करीब 40 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर रोड शो किया। यह रोड शो पलवल के गांव अलावलपुर से शुरू होकर फरीदाबाद में आकर सम्पन्न हुआ। रोड शो लोकसभा क्षेत्र के दर्जनों बडे गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी निकाला गया, जहां ग्रामीणों ने ही नहीं शहर लोगों ने भी उनका स्वागत करते हुए भरपूर समर्थन किया। चुनाव प्रचार – प्रसार के अंतिम दिनों में मिल रहे भरपूर समर्थन पर मनधीर सिंह ने हर वर्ग की सरदारी का धन्यवाद करते हुए वायदा किया कि जो आज मतदाताओं ने मुझपर भरोसा दिखाया है उसे कभी टूटने नहीं दूंगा, जैसा आज कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के साथ हो रहा है वैसा भविष्य में उनके साथ कभी नहीं होगा, उनका न तो विरोध होगा और न ही पुतले फूंके जायेंगे। बसपा प्रत्याशी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि जो मान व सम्मान ग्रामीणों ने उन्हें दिया है वह ताउम्र उनके आभारी रहेंगे और चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का समान विकास करवाकर लोगों का ऋण उतारेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक़ें व सीवरेज प्रणाली को बेहतर करवाना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा वहीं मजदूर, किसान, कमेरा, दलित, युवा व पिछड़े के हितों के लिए वह निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने इस आर्शीवाद को उन पर बनाए रखे और 12 मई को हाथी का बटन दबाकर उनकी जीत सुनिश्चित करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *