पृथला टोल को लेकर बसपा नेता ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन

0
1159
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Dec 2018 :  पृथला क्षेत्र में बन रहे टोल टैक्स के विरोध में बुधवार को वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर सिंह मान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए इस टोल को हटाने की मांग की। प्रदर्शन के उपरांत इस बाबत एक ज्ञापन पलवल के जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन देने से पूर्व प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बसपा नेता मनधीर मान ने कहा कि भाजपा सरकार फरीदाबाद की जनता को टोल टैक्स के रुप में जेबों में डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में चुनावों के दौरान जनता को जजिया कर से मुक्ति दिलाने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मंत्री जी आज अपनी सरकार में ही जनता पर नए-नए टैक्सों का बोल लाद रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री इस मुद़्दे पर जनता को राहत देने में पूरी तरह से असफल रहे है और जब इस बाबत उनसे पूछा जाता है तो वह कोई जवाब ही नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के चारों ओर टोल टैक्सों का जाल बिछा दिया गया है, जिसके चलते यहां के लोगों को अपने शहर से बाहर जाने व शहर के अंदर आने के लिए जेबें ढीली करनी पड़ती है। मान ने कहा कि बदरपुर बॉर्डर, तमसुरा टोल व अब पृथला टोल बनाकर सरकार लोगों को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए मांग की कि पृथला टोल टैक्स को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और अन्यथा बसपा कार्यकर्ता सडक़ों के खिलाफ जनांदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here