बसपा-लोसपा गठबंधन की चुनावी रैली में विपक्षियों पर जमकर बरसीं बसपा सुप्रीमो

0
1660
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 April 2019 : बसपा सुप्रीमो एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे दिन दिखाने के वायदे किए थे परंतु एक चौथाई भी वायदे पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से व्यापारी दुखी है और इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। उन्होंने भाजपा सरकार ने गरीबों, दलितों, मुस्लिमों व सर्व समाज का भला नहीं किया, केवल झूठे वायदे व जुमले सुनाकर इन्हें वोट बैंक के रुप में प्रयोग किया है। उन्होंने रैली में आई भीड़ देखकर कहा कि लगता है कि फरीदाबाद की जनता नमो-नमो करने वालों की छुट्टी करने का मन बना चुकी है। मायावती सोमवार को फरीदाबाद के एनआईटी स्थित दशहरा मैदान में आयोजित बसपा-लोसपा गठबंधन की विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आजादी के बाद लम्बे समय तक कांग्रेस ने देश की सत्ता पर राज किया परंतु इस दौरान किसानों का भला नहीं हुआ, किसान आज भी बदहाली के दौर से गुजर रहा है और आज कांग्रेस फिर चुनावी माहौल होने के चलते दोबारा से गरीबी हटाने का वायदा कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में गरीबों के हालात ठीक नहीं है और आरक्षण का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यक समाज के हितों की सुरक्षा के लिए बसपा का गठन हुआ है और आज बसपा गरीब, दलित, अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ रही है। मायावती ने भाजपा पर वीर जवानों के बलिदान को भुनाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शहीद सैनिकों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेक रही है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा में भाजपा की सरकार होने के बावजूद प्रदेश से गरीबी और बेरोजगारी दूर नहीं हुई और न ही किसानों का कर्जा माफ हुआ बल्कि हालात ज्यादा खराब हो गए है। उन्होंने भाजपा के नारे सबका साथ-सबका विकास को सिर्फ जुमलेबाजी करार देते हुए कहा कि यह केवल दिखावे का नारा है, जबकि जमीनी स्तर पर इसमें कोई सच्चाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट की बहुमत अहमियत होती है इसलिए बसपा से जुड़ी महिलाएं इस बार जरुर वोट दें और बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। इससे पूर्व बसपा के फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी मनधीर मान व गुरुग्राम प्रत्याशी हाजी रईस अहमद सहित अन्य जिले के बसपा नेताओं ने बड़ी माला पहनाकर मायावती का स्वागत किया। इस अवसर पर सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, राजकुमार सैनी, डा. मेघराज सिंह, डा. महेश कुमार, गिरिराज जटौला, तयूब हुसैन, हाजी करामत अली, कर्नल महेंद्र ङ्क्षसह बीसला, विजय पोसवाल, सुशील काले, संजय शर्मा, टी.एस. विजय, कमल गौतम, रतीराम, मनोज चौधरी, खेमचंद सैनी, एडवोकेट नेतराम, अब्ुदल मलिक, प्रीतम जांगड़ा, जावेद अहमद, श्यामलाल सैनी, जोहेद अहमद, बलराम तेवतिया सहित फरीदाबाद व गुडग़ांव के अनेकों बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here