बसपा के संस्थापक काशीराम का जन्मदिन दयालपुर में मनाएगी बसपा

0
1869
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 March 2019 : आगामी 15 मार्च को बसपा के संस्थापक काशीराम का जन्मदिन बहुजन समाज पार्टी लोकसभा स्तर पर गांव दयालपुर में मनाएगी। इस आयोजन को लेकर गुरुवार को मुजेड़ी रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर इस बाबत सभी विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और लोकसभा प्रभारी के साथ-साथ मुख्य कार्यकर्ता की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें बसपा लोकसभा प्रभारी मनधीर सिंह मान ने कहा कि बसपा का जिस तरह से हरियाणा में जनाधार बढ़ रहा है उसे देखते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो गया है और आने वाली 15 मार्च को दयालपुर में बसपा के संस्थापक मान्यवर काशीराम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मदिन मनाने के कार्यक्रम में जहां बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा स्तर पर कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे वही गठबंधन पार्टी लोक सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे। मनधीर सिंह मान ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पार्टी द्वारा लोगों को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया जाएगा और फरीदाबाद ही नहीं पूरे देश के बसपा कार्यकर्ता में एक संदेश पहुंचा या जाएगा। उन्होंने कहा कि बसपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने सदैव गरीब, दलित व पिछड़े के हकों की लड़ाई लड़ी है और आगे भी संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पूरे लोकसभा क्षेत्र से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता इकट्ठे होकर काशीराम जी को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव श्री चंद गुदराना, लोकसभा प्रभारी मनोज चौधरी, ओम प्रकाश रावत जिला अध्यक्ष रति राम पलवल जिला अध्यक्ष कमल गौतम के अलावा लोक सुरक्षा मंच की तरफ से लोकसभा प्रभारी अनिल कुमार, जिला अध्यक्ष खेमचंद के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here