Faridabad News : भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने केन्द्रीय बजट को गरीब, किसानों को राहत करने वाला बताते हुए कहा कि सरकार ने छोटे टैक्सपेयर को राहत दी है। उन्होंने कहा कि 5 फीसदी का टैक्स स्लैब दुनिया में सबसे कम है, जो भारत में है। सुखबीर ने कहा कि बजट में ग्रामीण आंचल को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई है और देश के अधिकतर गांवों का इलैक्ट्रीफिकेशन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अब एक-एक घर को टारगेट करके गैस कनैक्शन बांट रही है, जहां कांग्रेस सरकार में गैस की कालाबाजारी होती थी और गैस के लिए मारा-मारी मची रहती थी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बजट के माध्यम से सरकार ने इस वर्ष 2 करोड़ टॉयलेट बनाने का लक्ष्य रखा है, जिससे काफी हद तक खुले में शौच की समस्या से छुटकारा मिलेगा । उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर सरकार की प्रॉयोरिटी में है। इसी के चलते सरकार ने इसे रिवाइज किया है। सरकार की दूसरी सबसे बड़ी प्रॉयोरिटी किसानों की इनकम दोगुना करना है। टैक्स के मोर्चे पर सरकार के पास बहुत कुछ करने की स्कोप नहीं है।