Faridabad News, 01 Feb 2020 : कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने बजट 2020 को साधारण बताते हुए कहा कि इसमें लोगों को लुभाने के लिए कुछ भी नहीं है। जो लोगों की अपेक्षाएं थी कि आम बजट में उनके लिए कुछ खास होगा, ऐसा इसमें कुछ भी देखने को नहीं मिला। सरकार ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ भी नहीं किया है। आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। देश आर्थिक मंदी की कगार पर है, उद्योग धंधे पलायन कर रहे हैं, युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार को कार्य करना चाहिए। बजट में केवल बातें हैं, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, लोगों को परेशानी से उबारने के लिए बजट में कुछ खास नहीं है। बजट पेश होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि ग्रामीण भारत में निवेश और टैक्स कटौती के जरिए वेतनभोगियों को राहत मिलेगी, मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आयकर छूटों को छोडऩे वालों को ही टैक्स में छूट का लाभ मिलेगा। सरकार ने केवल टैक्स छूट के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया है।