Faridabad News, 09 Feb 2021 : आज डी ए वी कॉलेज के प्रांगण में कॉमर्स विभाग द्वारा बजट टॉक ऑफ 2020.21 का आयोजन जूम प्लेटफार्म पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सिंबोसिस लॉ स्कूल के असिस्टेंट प्रोफेसर मिस्टर रजनीश जिंदल रहे। उन्होंने छात्रों के सामने बजट पर अपने विचार रखे और बड़े ही सरल शब्दों में प्रधानमंत्री जी की स्वास्थ्य और आत्मनिर्भर योजना के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों से कहा कि किस तरह सरकार द्वारा योजित इस योजना पर 64000 करोड रुपए का बजट सरकार ने दिया है और छात्र किस तरह से इसका फायदा ले सकते हैं।डीएवी कॉलेज की प्राचार्य डॉ सविता भगत जी ने कहा कि कोविड.19 के कारण इतना मुश्किल समय रहा पर फिर भी बजट में विकास की संभावनाएं काफी हद तक दिखी और उन्होंने मुख्य वक्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अत्यंत सरल भाषा में उन्होंने बच्चों के साथ बजट पर अपने विचार सांझा किए। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर मुकेश बंसल रहे और सह संयोजक मिस ललिता ढींगराए मिस रजनी टुटेजा और डॉक्टर सुमन तनेजा रही। करीब सौ विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।