February 21, 2025

हर वर्ग के लिए तरक्की व खुशहाली लाएगा बजट : आशा रानी

0
Asha Rani
Spread the love

Faridabad News, 05 June 2019 : भाजपा नेत्री एवं पूर्व पुलिस अधिकारी आशा रानी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को देश के हर वर्ग को तरक्की और खुशहाली देने वाला बताया है। आशा रानी ने बताया कि केन्द्रीय बजट व्यापारियों के लिए बेहद लाभप्रद है क्योकि इसमें सरकार ने देश में व्यापार और वाणिज्य को सुव्यवस्थित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होनें केंद्रीय बजट को एक क्रांतिकारी दस्तावेज बताया है जिसमें व्यापारी समुदाय और एसएमई क्षेत्र को प्राथमिकता में रखा गया है। बजट में की गई घोषणाओं को अगर एक निश्चित समय सीमा के साथ रणनीतिक तरीके से लागू किया जाए तो निश्चित रूप से भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में बदलने में देर नहीं लगेगी। आशा रानी ने बताया कि बजट में महिलाओं का भी खास ध्यान रखा गया है। हर महिला वेरिफाइड एसएचजी (सेल्फ हेल्प ग्रुप) मेंबर जिसके पास जनधन अकाउंट है, उन्हें 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट फसिलिटी दी जाएगी। साथ ही, मुद्रा योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की हर वेरीफाइड महिला सदस्य को 1 लाख रुपये तक लोन लेने की अनुमति भी दी गई है। आशा रानी ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट देश के तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगा और भारत महाशक्ति के रूप में उभरेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *