उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से चार तीर्थ स्थानों के लिए बस रवाना

0
1815
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से चार तीर्थ स्थानों के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को फरीदाबाद युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस बस को हरिद्वार, शिरडी, मथुरा वृंदावन और वैष्णोदेवी के लिए रवाना किया गया ।इस मौके पर अमन गोयल ने सभी यात्रियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं इस मौके पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। उन्होने इस मौके पर कहा कि बुजुर्गों के साथ युवा भी अगर वैष्णो देवी, हरिद्वार, मथुरा वृंदावन या शिरडी जाना चाहें तो वो उनके कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अमन गोयल मे कहा कि तीर्थ यात्रा से हर किसी को सकारात्मक दिशा मिलती है क्योंकि धर्म और अध्यात्म हमें बुराईयों से बचाता है और अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।इस मौके मार्केट कमेट के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, बीजेपी के पार्षद नरेश नंबरदार,मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, ललित सैनी, राव महेंद्र, एलपी सिंह प्रधान ,अशोक गुप्ता, विजय शर्मा, ग्यासीराम, सुरेंद्र शर्मा, बशीर अहमद,बाबू खान समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here