Faridabad News, 01 Dec 2018 : हर महीने की तरह फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होने सभी यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। करीब डेढ़ साल पहले विपुल गोयल ने फरीदाबाद के लोगों को तीर्थ यात्रा करवाने की योजना की शुरूआत की थी और अब तक वो ढाई हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। विपुल गोयल के कार्यालय से शिरडी साईं धाम, मथुरा वृंदावन, हरिद्वार, वैष्णो देवी जैसे धामों की यात्रा करवाई की गई है तो उन्होने अपनी विधानसभा के लोगों को वाघा बॉर्डर का भी दौरा करवाया है। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि तीर्थ यात्रा के इच्छुक लोग उनके कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विपुल गोयल ने कहा कि तीर्थ यात्रा से हर किसी को सकारात्मक दिशा मिलती है क्योंकि धर्म और अध्यात्म हमें बुराईयों से बचाता है और अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, बीजेपी के पार्षद छत्रपाल, नरेश नंबरदार, प्रवीण चौधरी, सुरेंद्र बबली, बलवान शर्मा, विजेंद्र नेहरा,रेखा राजपूत, ललित सैनी, सुरजीत अधाना, इंद्रजीत कौर और एलपी सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।