Faridabad News, 16 Oct 2018 : निरंजन मनी एक्सचेंजर के डायरेक्टर और समाजसेवी निरंजन शर्मा की माता प्रेमवती 91 वर्ष की उम्र में निधन होने पर हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल शोक व्यक्त करने पहुंचे । इस दुख की घड़ी में विपुल गोयल जी ने परिवार के साथ बैठकर अपनी संवेदनाए प्रकट की। उन्होंने कहा की माता पिता के ही संस्कारों की वजह से ही आज निरंजन शर्मा जी समाज से जुड़ी हर गतिविधियों में भाग लेते है। हर किसी के सुख दुख में शामिल होते हुए हमेशा लोगों की सेवा में लगे रहते है। और निरंजन जी का पूरा परिवार ही नेक कार्यों में सबसे आगे रहता है। विपुल गोयल जी से बातचीत के दौरान निरंजन शर्मा ने बताया कि उनकी माता प्रेमवती कुछ दिनों से बीमार थी जिनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। लेकिन सोमवार-8 तारीक को उनका देहांत हो गया। आज वो बेशक परिवार के बीच में नहीं है। लेकिन उनकीयादे और उनके द्वारा दिया गया संस्कार परिवार के बीच पीड़ी दर पीड़ी बढ़ता ही रहेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलशन बग्गा, कांग्रेस नेता सुमित गौड़, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमिटी सतवीर डागर, कांग्रेसी नेता अजय राठौर, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, बीजेपी नेता और 7-10मार्केट के प्रधान वासदेव अरोड़ा, पार्षद कपिल डागर, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश नागर, समाजसेवी कैलाश शर्मा, समाजसेवी सुरेंद्र जग्गा, डीके शर्मा, सुरेश चंद्र, अरिवंद सहानी, एन के गर्ग समस्त ग्रामवासी सीही गांव के लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे।