व्यापारियों ने चन्दर भाटिया को लडडुओं से तोलकर उनके प्रति अपनी आस्था जताई

0
1767
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Oct 2019 : एनआईटी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक चन्दर भाटिया को हर तरफ से भारी समर्थन मिल रहा है। महिला,पुरूष,वृद्व और सामाजिक संस्थाएं सभी चन्दर भाटिया को विजयी बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। वीरवार रात को भी जवाहर कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों ने चन्दर भाटिया में आस्था जताते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने के ऐलान किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने चन्दर भाटिया को लडड्ओं से तोलकर उनके प्रति अपने प्यार को प्रर्दशित किया। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि चन्दर भाटिया ही ऐसे शख्स है जो हमेशा उनके दुख में उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलकार खड़े रहते है और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा सबसे आगे सीना चौडा़ कर सर्षष करने के लिए तत्पर रहते है। इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने कहा कि में सबसे पहले जवाहर कालोनी के व्यापारियों का धन्यवाद करता हुं जिन्होनें मुझे समर्थन देकर सदा सदा के लिए अपना ऋणी बना लिया। उन्होनें कहा कि चुनाव तो आना जाना है लेकिन में अपनी जिम्मेवारियों से मुंह मोडऩे वाला इंसान नहीं हुं क्योकि मेरे पिता पूर्व विधायक स्वं कुन्दन लाल भाटिया ने भी मुझे हमेशा यही सिखाया कि जनता के प्यार को जीतो और उनकी परेशानियों का भी हरण कर लो। चन्दर भाटिया ने कहा कि अब एनआईटी क्षेत्र के लोगों की परेशानियों के दिन लदने वाले है और ऐसे लोगों के बुरे दिन आने वाले है जिन्होनें इस क्षेत्र का बुरा किया है तथा यहां के जनता को झूठे सपने दिखाकर उनसे खिलवाड़ किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here