कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हो जाएं व्यापारी : जगदीश भाटिया

0
1239
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 March 2020 : फरीदाबाद व्यापार मंडल ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने इस संदर्भ में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग से भी कहा है कि कोरोना से लडऩे में पूरा व्यापारी समुदाय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है। इसी के मद्देनजर श्री भाटिया ने आज व्यापार मंडल की एक बैठक बुलाकर सभी से अपील की है कि इस बीमारी को दूर भगाने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि सभी दुकानदार अपने संस्थानों में आने वाले ग्राहक व अन्य लोगों को सैनीटाईजर से हाथ धुलवाकर ही प्रवेश दें, ताकि उससे सभी लोग सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने संस्थानों में सेनीटाईजर का प्रयोग करें एवं उसका छिडक़ाव करवाएं। सभी को मिलकर ही इस बीमारी से लडऩा होगा।

श्री भाटिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर व्यापारियों की बैठक बुलाकर उन्हें इस बीमारी के प्रति सचेत करें व उपाय बताते हुए कोरोना से लडऩे के लिए तैयार करें। नगर निगम प्रशासन भी सभी दुकानदारों को सैनिटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। श्री भाटिया ने कहा कि जो भी दुकानदार इसके प्रति सतर्कता ना बरते, प्रशासन को उसके साथ सख्ती से पेश आते हुए चालान करने का प्रावधान भी करना होगा, तभी इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। श्री भाटिया ने कहा कि व्यापार मंडल की ओर से दुकानदारों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा एवं सभी को कोरोना से बचाव करने की जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here