फरीदाबाद, 18 जुलाई 2022 : चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि सावन के महीने की शुरुआत के साथ साथ आज से कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है यह कावड़ यात्रा कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल के बाद शुरू हुई है इसलिए इसमें अधिक संख्या में शिव भक्तों की भीड़ की संभावना हो सकती है।
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कुछ शिवभक्त पैदल जाते हैं तो कुछ साइकिल पर कुछ जीप में तो कुछ मिनी ट्रक में यात्रा करते हैं कुछ काबडिया यातायात के नियमों को ताक पर रख देते हैं जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित व खराब हो जाती है कुछ शिव भक्त यात्रा के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग मचाते हैं और वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मी शिव भक्तों को संभालने में असमर्थ हो जाते हैं डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर शिव भक्त झुंड में पूरी सड़क को घेर कर चलते हैं तथा बड़े-बड़े डीजे बजा कर नाचते गाते और झूमते चलते हैं जिसकी वजह से आम आदमी को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि जनहित और राष्ट्रहित में नहीं है।
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि हम मर्यादा में रहकर और नियमों की पालना कर के भी कावड़ यात्रा को पूरा कर सकते हैं हमें सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों की पालना करनी चाहिए फुट ओवर ब्रिज और जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहना चाहिए पूरी सड़क को घेरकर नहीं चलना चाहिए
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कांवड़ शिविर के दौरान स्थानीय नेता भी अपनी पूरी राजनीति चमकाते हैं और शिव भक्तों के सामने ही खाकी वर्दी वालों को धमका कर अपना प्रभाव जनता में दिखाना चाहते हैं जो कि लेखक के अनुसार गलत है कावड़ यात्रा के दौरान आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए हम शासन प्रशासन को प्रतिबद्ध रहना चाहिए और लॉ एंड ऑर्डर की सख्ती से पालना कर आनी चाहिए ताकि सभी शिवभक्त सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएं
डॉ एमपी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ने अपने सभी स्वयंसेवकों को दिशा निर्देश दिए हैं कि कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम को खुलवाएं और शिव भक्तों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाएं तथा पुलिस और प्रशासन को ईमानदारी के साथ अपना सहयोग प्रदान करें जिसके तहत अधिकतर स्वयंसेवक अपनी जिम्मेदारी निभाने में जुट गए हैं।