पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर जननायक जनता पार्टी ने महिलाओं को सम्मान दिया तथा अपना चुनावी वायदा पूरा किया : शीला भयान

0
539
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2021 : पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर जननायक जनता पार्टी ने महिलाओं को सम्मान दिया तथा अपना चुनावी वायदा पूरा किया। यह बात आज जननायक जनता पार्टी के महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान ने बल्लबगढ़ में जननायक जनता पार्टी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि श्रीमती नैना चौटाला जी व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जी ने जो वायदे चुनाव के दौरान महिलाओं से किए थे उनको एक-एक करके पूरा कर रहे हैं। चाहे पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा हो, चाहे पंचायतों में अच्छा कार्य करने वाली महिला सरपंचों को स्कूटी देकर सम्मानित करने की बात हो,

इस मौके पर जजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण तेजपाल डागर ने कहा कि लोकप्रिया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशों की पंचायत में महिलाओं की 50% भागीदारी का जो फैसला लिया है वह महिलाओं के सम्मान के लिए सराहनीय कदम है। जिला अध्यक्ष शहरी श्री अरविंद भारद्वाज ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष हरमीत कौर ने कहा की जननायक जनता पार्टी ने हमेशा से महिलाओं को सम्मान करती है इसी को देखते हुए मैंने भी जननायक जनता पार्टी को में सम्मिलित होने का फैसला लिया तथा मैं हमारी प्रदेश अध्यक्ष बहन शीला भयान को विश्वास दिलाती हूं कि हरियाणा में फरीदाबाद में महिला विंग सबसे ज्यादा मजबूत होगी। इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह धनखड़ अरविंद सरदाना, दीपक चौधरी, उमेश भाटी, कुलदीप तेवतिया, संदीप कपासिया हनुमान खींची, देवेंद्र मान, अमर दलाल, हाजी अख्तर हुसैन, गुलाब सिंह रावत, किरण कालरा नीलम, हरमिंदर कौर, किरनजीत कौर, अनीता गोसाई, दलजीत कौर, सुखदेवी, राधे अंजली देवी इत्यादि भी उपस्थित रहे। इस मौके पर बबली तेवतिया, गयाना, निर्मला, योगेश, गीता, गायत्री, श्रीता गिरी, गीता रानी संगीता गोसाई, संगीता सरोज, कांता देवी, दलजीत कौर, रितु मल्होत्रा, बलविंदर कौर, प्रीति, कमला देवी, राधे इत्यादि ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here